जमशेदपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार की सुबह 10.30 बजे सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में 500 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्रियों का वितरण किया. समारोह में एसडीओ, एडीएम के अलावा भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे.
काफी संख्या में भाजपाई थे मौजूद
पूजन सामग्री वितरण समारोह में काफी संख्या में भाजपाई भी मौजूद थे. कार्यक्रम का आयोजन सूर्य मंदिर समिति की ओर से किया गया था. समारोह में चंद्रगुप्त के अलावा रामबाबू तिवारी, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, हलधर नारायण साह, ललन यादव, चंचल श्रीवास्तव समेत, धर्मेंद्र प्रसाद समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे.