धनबाद। निरसा प्रखंड के देवियाना गांव का छठ घाट प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. घाट की साफ सफाई के प्रति इनकी उदासीनता से छठ व्रतियों को हर साल भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस घाट पर पिछले 35 वर्षों से सैकड़ों छठ व्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य देते आ रहे हैं. परंतु तालाब गंदगी और कचरा से भरा पड़ा है. पूरे तालाब को जलकुंभी ने अपने आगोश में ले लिया है. इसी अवस्था में छठ व्रती अर्घ्य देने को विवश होते हैं. स्थानीय लोगों के प्रयास और सहयोग से घाट की साफ सफाई एवं लाइट की व्यवस्था की जाती है. प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनधियों के उदासीन रवैये से लोगों में आक्रोश है.
गंदगी के बीच देवियाना के छठ घाट में अर्घ्य देती हैं व्रती
