धनबाद। निरसा डीवीसी मैथन के डीवीसी के जीएम अभय श्रीवास्तव ने 28 अक्टूबर देर शाम मातहतों के साथ मैथन डैम के गोगना छठ घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने समिति सदस्यों के साथ सुरक्षा विभाग टीम को कई निर्देश दिये. निरीक्षण के बाद जीएम ने पत्रकारों को बताया कि गोगना छठ घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है. श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसकी पूरी व्यवस्था की गयी है.
पूरे घाट की साफ-सफाई कर दी गयी है. छठ घाट सीसी कैमरा से लैस होगा. जगह-जगह महिला श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गयी है. बिजली भी दुरुस्त है. कालीपहाड़ी मोड़ से गोगना छठ घाट तक पुलिस बल के साथ डीवीसी के सुरक्षा विभाग एवं सीआइएसएफ के जवानों की तैनाती रहेगी. निरीक्षण में उनके साथ डीजीएम अनुप, मैथन ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस, सुरक्षा विभाग के बीसी मंडल व सीआइएसएफ के कंपनी कमांडर भी मौजूद थे.