धनबाद। छठ महापर्व को लेकर धनबाद के बाज़ार फलों से सज गए हैं. हर दुकान पर खरीदार भी उमड़ रहे हैं. फलों के मूल्य में कोई खास बढ़त नहीं देख कर ग्राहकों के चेहरे खिले दिख रहे हैं. विक्रेताओं के अनुसार इस वर्ष फलो की आवक अधिक है. फलस्वरूप महंगाई कंट्रोल में है.
इधर बाज़ार में फल और पूजा सामग्री की खरीदारी से भारी भीड़ लगी है. इस वर्ष फलों की दुकान भी पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक है. कहीं ठेला तो कहीं सड़क किनारे ही बिक्री हो रही है. नारियल टाभा, सेब, संतरा, ईख, पानी फल, नींबू, पान आदि की बिक्री परवान पर है. पूजन सामग्री की दुकानें भी बड़ी संख्या में हर चौक-चौराहे पर सज गयी हैं. सूप और डाला की खरीदारी का काम अंतिम दौर में पहुंच चुका है. शनिवार को बाजार में रिकार्ड भीड़ रही. अधिकतर व्रती फलों की खरीदारी इसी दिन करते हैं. शाम के बाद व्रती और श्रद्धालु घरों में खरना का प्रसाद करने में जुट जाएंगे. शुक्रवार को ही पूजा के लिए गेहूं साफ करने, सुखाने और पिसवाने का काम पूरा कर लिया गया.
बाजार में जैसा फल, वैसी कीमत
धनबाद के हीरापुर हटिया में सेब 70 से 100 रुपये प्रति किलो, अन्नास 50 रुपये, संतरा 60 से 70 रुपये, अनार 150 से 200 रुपये, केला 30 से 40 रुपये प्रति दर्जन तथा केला कंधी 300 के हिसाब से बिक्री हो रही है. इसी तरह से अंगूर 200 रुपये, मालटा 50 रुपये, अमरूद 80 रुपये, पानी फल 80 प्रतिकीलो, नारियल 30 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिक्री हो रही है. इसके अलावा सुप के लिए पूजा की मिक्स सामग्री 15 रुपये पैकेट है.
सेब कश्मीर से तो संतरा नागपुर का
फल विक्रेता संजय गुप्ता बताया कि इस वर्ष फलों के मूल्य में कोई बढ़त नही हुई है. अधिकतर सेब कश्मीर से आये हैं तो संतरा नागपुर से. बाजार में सेब का थोक भाव 30 से 50 रुपये प्रति किलो, अनार 120 रुपये प्रति किलो है. इस वर्ष मंडी में डाभ नींबू की भी आवक पर्याप्त मात्रा में है. इस कारण भाव सामान्य है.
सूप और दउरा की भी हुई बिक्री
शहर के प्रमुख चौराहों हीरापुर हटिया, पुलिस लाइन, पुराना बाजार, बैंकमोड़ समेत आसपास के इलाकों में छठ पूजा के लिए कांसा, पीतल या बांस के सूप व दउरा की भी खूब बिक्री हुई. व्रती आज पूजा के लिए छोटी से छोटी सामग्री एकत्र करने में जुट गए हैं.