चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर सोनुआ मुख्य मार्ग पर केपीएस स्कूल के पास खड़ी बाइक पर एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. इस घटना में एक व्यक्ति की जिससे घटनास्थल में ही एक व्यक्ति की मौत हो गया जबकि एक बच्चा समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया जहां अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन ने इलाज कर गंभीर रूप से घायल मरीजों को रेफर कर दिया. जबकि एक व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक बहरागोड़ा के कोयमा गांव निवासी टूकून पात्रों अपनी धर्मपत्नी बंधनी महतो एवं बेटी बरसा पात्रों के साथ बाइक में सवार होकर अपने मायके मनोहरपुर जा रही थी. चक्रधरपुर पहुंचने के पश्चात टूकून पात्रों केपीएस स्कूल के समीप बाइक को खड़ा कर शौच के लिए उतर रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार एक बाइक आई और खड़ी बाइक को टक्कर मार दी. दूसरे बाइक में बूरीगोडा गांव निवासी सूरज गगराई व मिथलेश बोदरा सवार थे. घटना के बाद टूकून पात्रों की घटनास्थल में ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार सूरज गगराई व मिथलेश बोदरा एवं टूकून पात्रों की धर्मपत्नी और बेटी भी गंभीर रूप से घायल है. सभी घायलों का चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इधर सूचना मिलते ही चक्रधरपुर थाना के पुलिस अस्पताल पहुंचे और पंचनामा करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
तेज रफ्तार बाइक ने रोड में खड़ी बाइक को मारी टक्कर,एक की मौत, एक बच्ची समेत चार घायल
