रांची। खनन घोटाले में चल रही ईडी की कार्रवाई के तहत जेल में बंद चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश की जमानत अर्जी पर ईडी कोर्ट में शनिवार को सुनवाई हुई. मामले में ईडी की ओर से जवाब दाखिल किया गया. प्रार्थी की ओर से आज बहस की गई. इस मामले मेंं सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. संभावना है कि अदालत आज फैसलाा सुना सकती है. इससे पूर्व की सुनवाई में भी ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की थी.आपको बता दें कि प्रेम प्रकाश सहित तीन के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोप पत्र पूर्व में ही दाखिल कर दिया है. ईडी पूर्व में ही प्रेम प्रकाश से दो बार 6- 6 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है.
25 अगस्त को ईडी ने किया था गिरफ्तार
आपको बता दें कि ईडी ने अवैध खनन के मामले में प्रेम प्रकाश के 16 ठिकानों पर पहले छापेमारी की थी और बाद में 25 अगस्त को ईडी ने प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया था. ईडी की टीम ने प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान अरगोड़ा स्थित आवास से दो एके-47 और 60 गोलियां बरामद की थी. इसके अलावा कई अवैध संपत्तियों व कोय़ला कारोबार से जुड़े दस्तावेज बरामद किए थे.