जमशेदपुर। जमशेदपुर के मानगो जवाहारनगर रोड नंबर 13बी स्थित एक खंडहरनुमा मकान में जाहिद खान का शव पाया गया था. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए नामजद आरोपी शेख वसीम उर्फ छोटे को गिरफ्तार किया है. छोटे ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जाहिद की हत्या की. जाहिद के हत्या का कारण जमीन विवाद और बीते दिनों मारपीट थी. बीते दिनों जाहिद ने मारपीट की थी जिसका बदला लेने के लिए ही उसने जाहिद की हत्या कर दी. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
नामजद आरोपी जैकी अजमल दोषी, पुलिस करे निष्पक्ष जांच
इधर इसी मामले में नामजद आरोपी जैकी अजमल उर्फ सोनू के परिजन शुक्रवार को एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे. मामले को लेकर सोनू को पत्नी आमना खातून ने बताया कि इस घटना में उनके पति का कोई हाथ नहीं है. उन्हे राजनीति के तहत फसाया गया है. घटना के वक्त वह घर पर ही मौजूद थे. उन्होंने एसएसपी से मामले को निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.