चतरा। चतरा पुलिस ने चोरी के सामान के साथ 4 चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी चोर हजारीबाग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में बिंदु कुमार राय ग्राम भुसंडी थाना चौपारण जिला हजारीबाग़,. विक्रम कुमार चन्द्रावंशी ग्राम बेदुवारा थाना चौपारण जिला हजारीबाग , अभिषेक कुमार चन्द्रावंशी ग्राम ताजपुर थाना चौपारण जिला हजारीबाग,मिड्डु कुमार भूईया उम्र 19 वर्ष पिता चना भूईया ग्राम ताजपुर थाना चौपारण जिला हजारीबाग शामिल हैै. पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सभी चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को प्रशांत कुमार , पिता प्रेमकिशोर केशरी , मेन रोड चतरा थाना सदर जिला चतरा के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था, जिसमे इनके दुकान GO69 PIZZA STORE DC OFFICE चतरा के नजदीक कॉलेज रोड में स्थित है. उक्त दुकान से दिनाक 10 जुलाई की रात दुकान का सटर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना हुई थी. इस संबंध में सदर थाना कांड सं0 220/22 दिनांक 11.07.2022 धारा-457/380 भा0द0वि0 दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कांड में चोरी गये समान को चौपारण थाना अंतर्गत चोरी करने वाले के घर में रखा हुआ है. एसपी के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार चतरा के निर्देश में पुलिस निरीक्षक-सह- सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. गठित छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनिकी शाखा के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर छापामारी किया गया. जिसमें चोरी गई सभी समानों को बरामद करते हुए चोरी करने वाले सभी चोरों को गिरफ्तार किया गया.
चोरों के पास से बरामद सामानों में एक काला रंग का सोनी कंपनी का म्युजिक सिस्टम,एक पिंक कलर का गिफ्ट आइटम. एक इंटरएक्शन बाल लैप. एक वाइट कलर का गिफ्ट आइटम 5. एक रीयलमी कंपनी का स्क्रीन टच मोबाईल. एक सिलवर कलर का एच०पी० कम्पनि का लोपटोप. एक काला रंग का माउस.शेसा आयुर्वेदिक का दो डब्डा सैम्यु. एक फेयर एनड हैंडसम क्रिम. एक लैकमे का लिक्विड फाउण्डेशन. एक डेनवर कम्पनि का स्प्रे. एक बजाज अलमोड ड्रोप्स का हेयर ऑयल. एक डाबर का सरसों आंवला तेल. एक काला रंग का डेल कम्पनी का लैपटॉप. एक काला रंग का लैपटॉप का चारजर. एक लैपटॉप का माउस,एक उजला रंग का ओपो कम्पनी का मोबाईल चार्जर. तीन गोल्डेन कलर का फुल रखने का गिफ्ट आइटम . दो काला रंग का गिफ्ट आइटम. एक उजला रंग का घडी लगा टैबल लैप. तीन लैकमी कम्पनी का क्रिम का खाली डब्बा 22. एक बम्बु चारकोल पिल आफ मास्क का एक डब्बा जिसमे एक पाउच शामिल है. छापामारी दल मेंअनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के अलावा, थाना प्रभारी, मनोहर करमाली पुलिस अवर निरीक्षक कौशल कुमार सिंह, महिला पुलिस अवर निरीक्षक विणा कुमारी सहित सदर थाना के जवान शामिल थे.