चतरा। सदर थाना पुलिस ने लगभग 26 किलो गांजा पौधा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर सोनबिघा गांव का प्रमोद कुमार सिंह है, जो सदर थाना क्षेत्र के सोनबीघा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने शनिवार को सदर थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रमोद अपने घर के पीछे गांजा की खेती किया हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंचकर गांजा के पौधा के साथ प्रमोद को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 340/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया. छापामारी दल में एसडीपीओ के अलावा सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, एसआई नईम अंसारी, प्रकाश सेठ, एएसआई कार्तिक सिंह मुंडा व कई जिला बल के जवान शामिल थे.
26 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार हुआ एक तस्कर
