कोडरमा। लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित की जाएगी. छठ पूजा को लेकर कोडरमा के कई इलाकों में मेला का आयोजन किया जा रहा है और जगह-जगह भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जयनगर प्रखंड के घंगरी में छठ मेला का उद्घाटन किया . इस मौके पर उन्होंने देशवासियों को छठ पूजा की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस महापर्व का पौराणिक महत्व के अलावे वैज्ञानिक महत्ता भी है.
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने छठ मेला का उद्घाटन किया
