नोवामुंडी। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने गुवा में बाइक रैली कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप कमांडेंट राकेश चंदन भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी. मौके पर गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल 565 अर्ध-स्वायत्त रियासतों और ब्रिटिश काल के औपनिवेशिक प्रांतों से एक संयुक्त भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
अखंड भारत की दिशा में उनके प्रयासों के लिए, सरदार पटेल की जयंती अब देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है. यह बाइक रैली एकता दिवस के रूप में सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के दिशा निर्देशन में शुरू की गई. इस मौके पर सेल के सीजीएम बीके गिरी के साथ-साथ गुवा सेल के कर्मचारी और सीआईएसएफ के जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.