धनबाद । धनबाद जेल में भी बंदी छठ पूजा कर रहे हैं . छठ महापर्व में जेल का माहौल भी भक्तिमय हो गया है. छठ करने वाले बंदी को जेल प्रशासन की ओर से कई सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं. इसकी जानकारी जेल अधीक्षक अजय कुमार ने दी.
“छठ करने वाले बंदियों को मिली कई सुविधाएं: जेल अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि धनबाद मंडल कारा में छठ पर्व को लेकर हर तरह के इंतजाम कर दिए गए हैं. फल, सूप, दउरा, बांस का पंखा भी छठ करने वाले बंदियों को उपलब्ध करा दिया गया है. धनबाद मंडल कारा में लहसुन-प्याज का सेवन फिलहाल बंद कर दिया गया है. जेल अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि गुरुवार से दूसरे बंदियों को भी बिना लहसून-प्याज के खाना खिलाया जा रहा है. छठ महापर्व लोक आस्था का पर्व है. जेल में होने के बावजूद बंदी पूरे नियम का पालन करते हैं. इस साल जेल में छठ पर्व करने वालों की संख्या थोड़ी कम हुई है. पिछले साल जेल में 12 महिलाएं और सात पुरुषों ने छठ पर्व किया था. जेल अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि छठ करने वाले बाकी बंदी बेल पर बाहर हो गए हैं, इसके कारण संख्या घटी है।
“परिजनों के भी प्रसाद बांटते हैं बंदी: धनबाद मंडल कारा में प्रत्येक साल छठ महापर्व में पूरे जेल के बंदियों और कर्मियों में प्रसाद बांटा जाता है. इसके अलावा छठ पर्व करने वाले बंदी अपने परिजन को भी छठ का प्रसाद देते हैं. इसके लिए जेल अधीक्षक से स्पेशल परमिशन लेनी पड़ती है. जेल अधीक्षक ने बताया कि छठ ही नहीं धनबाद मंडल कारा में दुगार्पूजा, दीपावली, होली जैसे त्यौहार भी काफी धूमधाम से मनाया जाता है।