डेस्क। अक्टूबर महीना खत्म होने के साथ ज्यादातर त्यौहार खत्म हो गये हैं. एक दिन के बाद नवंबर माह शुरू हो जायेगा. ऐसे में अगले महीने में कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार भी शामिल हैं. हालांकि पिछले महीने की तुलना में नवंबर में बैंक में सबसे कम छुट्टियां हैं. अक्टूबर में दिवाली समेत अन्य त्योहारों को लेकर कुल 21 दिन बैंक बंद थे.
ब्रांच जाने से पहले चेक करें हॉलीडे लिस्ट
आरबीआई की लिस्ट के अनुसार, नवंबर में 1, 6, 8, 11,12 13, 20, 26 और 27 नवंबर को बैंकों में अवकाश रहेगा. हालांकि यह छुट्टी देशभर के बैंकों में एक साथ नहीं होगी. आरबीआई ने अलग-अलग राज्यों में त्यौहारों के हिसाब से यह लिस्ट तैयार की है. ताकि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंकों से जुड़े जरूरी काम हो तो आरबीआई की हॉलीडे लिस्ट चेक कर लें. ताकि आपको वापस लौटना ना पड़े. या फिर थोड़ी सी लापरवाही के कारण आपका जरूरी काम अधूरा रह जाये.
बैंक बंद होने पर भी कर सकते हैं पैसे ट्रांसफर
बता दें कि बैंक बंद होने के बाद भी ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस 24 घंटे उपबल्ध रहती है. मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग ने ग्राहकों की बहुत सी मुश्किलें आसान कर दी हैं. यही कारण है कि अब बैंक बंद होने पर भी पैसे ट्रांसफर करने सहित कई काम कर सकते हैं. लेकिन अब भी कुछ काम ऐसे हैं, जो बैंक ब्रांच जाकर ही होते हैं. इसीलिए बैंक बंद होने पर कई ग्राहकों के कुछ जरूरी काम अटक जाते हैं. इसलिए हर बैंक ग्राहक को बैंकों के अवकाश के बारे में जानकारी लेता रहना चाहिए, ताकि अगर उसे कोई जरूरी बैंकिंग काम हो तो वह छुट्टी वाले दिन से पहले ही निपटा सके.