गैस टैंकर हादसा: घायलों के इलाज के लिए रिम्स से टीम गई

दुमका। दुमका के हसडीहा क्षेत्र में गैस टैंकर हादसे में घायल हुए लोगों की जांच करने के लिए रिम्स के बर्न वार्ड की टीम वहां पहुंची। बेहतर इलाज के लिए राज्य हर संभव मदद करेगी । इसकी जानकारी खुद सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी। उन्होंने बताया कि घायलों की जांच के लिए रिम्स बर्न यूनिट की उच्चस्तरीय टीम हेलीकाप्टर से जाएगी। जानकारी के अनुसार रिम्स की टीम दुमका पहुंची और फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत 18 लोगों से मिली।जानकारी के अनुसार एक बच्ची समेत चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. मालूम हो कि दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहट में गुरुवार को एक लाइन होटल के पास एलपीजी गैस से भरा टैंकर पेड़ से टकरा गया. टैंकर में आग लग गई, फिर विस्फोट हो गया। जिससे वहां खड़ी 5 यात्री बसों में आग लग गई। 3 बसें पूरी तरह जल गईं। वहीं, टैंकर में विस्फोट होने से दुर्घटनास्थल के आसपास से पेड़ की शाखाएं टूट गईं और कई पेड़ भी जल गए. धमाका इतना जोरदार था कि टैंकर की चादरें टूट गईं और काफी देर तक हवा में उड़ती नजर आईं. इस हादसे में बिजली के पोल व तार टूट गए। इतना ही नहीं 33000 वोल्ट की उच्च क्षमता की हाईटेंशन लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान एक जली हुई लाश भी बरामद हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *