चक्रधरपुर। पोड़ाहाट अनुमंडल के राजा अर्जुन सिंह की पौत्र वधु सुषमा सिंह का निधन रविवार अहले सुबह हो गया. उनके निधन की खबर से चक्रधरपुर में शोक की लहर दौड़ गई. सुषमा सिंह पिछले कुछ महीने से बीमार चल रही थी. पिछले महीने उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने व अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए उन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां रक्त की कमी रहने उन्हें रक्त चढ़ाया गया था. प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से परिवार के सदस्यों को मदद भी पहुंचाई गई थी. तबीयत में सुधार होने के बाद परिजन उन्हें घर ले गए थे.
कई लोगों ने जताया दुःख
रविवार तड़के लगभग तीन बजे पुरानी बस्ती स्थित आवास में उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर पाकर चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव समेत अन्य ने दुख प्रकट किया. इधर, विधायक सुखराम उरांव के पुत्र से झामुमो युवा नेता सन्नी उरांव, समाजसेवी कमल देवगिरी समेत अन्य राजनीतिक के नेता ने सुषमा सिंह के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.