पाकुड़। जिला में आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रशासनिक व पूजा समितियों ने तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में स्थित नदियों और तालाबों में घाट का निर्माण, साफ सफाई, विद्युत सज्जा, तोरण द्वार का निर्माण कराया गया है. सभी छठ घाटों में पुलिस प्रशासन द्वारा लाइफ जैकेट और ट्यूब दिया गया है ताकि पूजा अर्चना के दौरान किसी अनहोनी से निपटा जा सके. शहरी क्षेत्र के काली भसान, टीनबंगला, ठाकुरबाड़ी तालाब में किये गए तैयारियों का जायजा लेने एसपी हृदीप पी जनार्दनन अधिकारियों के साथ पहुंचे और पूजा कमिटी के सदस्यों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि सभी छठ घाटों में सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है . सभी पूजा कमिटियों को गोताखोर रखने का निर्देश दिया गया है.
एसपी ने छठ पूजा को लेकर किया घाटों का निरीक्षण
