धनबाद। जिला में आस्था के महापर्व छठ को लोग उमंग-उत्साह के साथ मनाने में जुट गए हैं. जिला के विभिन्न छठ घाट में भव्य पंडाल बनाए गए हैं . इन पंडाल में भगवान सूर्य की मूर्ति स्थापित की जा रही है. बाघमारा थाना क्षेत्र सायरबांध में सात स्टार छठ पूजा समिति ने भव्य आर्कषक पंडाल बनाया है. जिसमें भगवान भास्कर विराजें हैं. समिति के लोग अपना काम पूरा कर चुके हैं. तालाब के चारों ओर आकर्षक लाइट से सजाया गया है. छठ व्रतियों को घाट आने में कोई परेशानी नहीं हो इसका भरपूर ध्यान रखा जा रहा है.
छठ घाट पर पंडाल का निर्माण कर स्थापित की गई सूर्य भगवान की प्रतिमा
