युवक पर हमला करने वाला फरार आरोपी सुमित हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार

जमशेदपुर। जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत बेली बोधन घाट के पास सौकित उर्फ किट्टू पर चापड़ से हमला कर घायल करने के मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी सुमित नाग को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे कदमा स्थित आवास से गिरफ्तार किया है. घटना को अंजाम देने के बाद से ही वह फरार चल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने घर आया हुआ है इसके बाद पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की और गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके घर से एक हथियार और कुछ गोलियां भी बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस थाने में सुमित से पूछताछ कर रही है. इस मामले में पूर्व में पुलिस ने आरोपी राजकुमार सिंह, अखिलेश सिंह, अमन मिश्रा, आदित्य झा और सतवीर सिंह को जेल भेजा था जबकि, लालू सिंह और रोहित सिंह उर्फ गोलू ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजकुमार सिंह के कदमा मरीन ड्राइव के पास अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलवा दिया था. बता दे कि 5 सितंबर को बेली बोधन घाट के पास सौकीत सिंह उर्फ किट्टू पर आरोपियों ने जानलेवा हमला किया था. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *