धनबाद। धनबाद शहर के बैंक मोड़ थानांतर्गत रे- टॉकीज के पास लक्ष्मी नारायण स्टोर के कॉस्मेटिक डिस्ट्रीब्यूशन हाउस नामक दुकान में सोमवार 31 अक्टूबर की सुबह भीषण आग लग गई. आग से लगभग 50 लाख रुपये के सामान जलने का अनुमान किया जा रहा है.
दुकान के मालिक विजय खेरिया ने बताया कि सुबह लगभग छह बजे उन्हें मार्केट एक साथी ने फोन कर आग लगने की जानकारी दी. वह तुरंत पहुंचे. अन्य दुकानदार भी जुटे थे. अगलगी की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. अग्निशमन टीम पंहुची और आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था. कहा कि क्षति का आकलन किया जा रहा है. इसके बाद ही नुकसान की वास्तविक जानकारी मिल सकेगी.
आतिशबाजी की वजह से आग लगने की आशंका
मार्केट के दुकानदारों ने आतिशबाजी की वजह से आग लगने की आशंका जताई है. अनुमान है कि दुकान के पिछले हिस्से में कोई जलता रॉकेट घुस आया होगा और आग लग गई. सूचना मिलने पर मार्केट के सभी व्यवसायियों में हड़कंप मचा रहा. इसी मार्केट में बिहारी लाल चौधरी के वेयर हाउस समेत कपड़े की अन्य दुकानें भी हैं. आग फैलती तो जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था.