धनबाद। बाघमारा धनबाद के माटीगढ़ा गोवर्धन पर्वत में विगत 27 अक्टूबर को आयोजित गोवर्धन पूजा के दौरान कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के ब्राह्मण समाज को ऑटोमेटिक कसाईखाना का संचालन करने वाला बताये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है. इस बयान से ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश है. झगराही पांडेय बस्ती में सोमवार 31 अक्टूबर को ब्राह्मण समाज के दर्जनों लोगों ने जुलूस निकाला व जलेश्वर महतो के खिलाफ नारेबाजी की.
आक्रोशित लोगों ने कांग्रेस नेता का पुतला दहन किया. ब्राह्मण समाज के धर्मेंद्र पांडेय ने कहा कि कांग्रेस नेता ने अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए ऐसा आपत्तिजनक बयान दिया है. वे सभी इस बयान की निंदा करते हैं. वह खुलासा करें कि कौन ब्राह्मण कसाईखाना का संचालन करता है. वह अपने बयान के लिये माफी मांगें नहीं तो ब्राह्मण समाज उग्र आंदोलन करेगा.