धनबाद। धनबाद सीएसआईआर−केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) के बरवा रोड, डिगवाडीह परिसर एवं क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों में प्रभारी वैज्ञानिकों द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलवाई गईं. लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित सतर्कता जागरुकता सप्ताह के इस अवसर पर संस्थान के प्रशासन नियंत्रक आलोक शर्मा ने वैज्ञानिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को हिंदी व अंग्रेजी भाषाओं में राष्ट्रीय एकता एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई.
उन्होंने बताया कि इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसके पूर्व सुबह 6.30 बजे संस्थान के बरवा रोड परिसर में गेट संख्या एक से दो तक और डिगवाडीह परिसर में नालंदा गेट से नेताजी कॉम्प्लेक्स तक राष्ट्रीय एकता दौड़ का भी आयोजन किया गया. यह जानकारी संस्थान के प्रेस एवं मीडिया विभाग के प्रभारी डा सिद्धार्थ सिंह ने दी.