सरदार पटेल की जयंती पर ली गई राष्ट्रीय एकता की शपथ

आदित्यपुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाई जा रही है. कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने कांड्रा थाना में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाया. शपथ में राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करणे, अपने देशवासियों के बीच देश की एकता की भावना बनाए रखने, एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों को आत्मसात कर देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की बातों का शपथ दिलाई गई.

शपथ ग्रहण समारोह के बाद कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है. यह अवसर हमें राष्ट्र की सुरक्षा एकता और अखंडता को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता को दूर करने का एक उत्तम अवसर प्रदान करता है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *