सोनुवा। सोनुवा में यदुवंशी प्रधान ग्वाला समाज का वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान समाज के मेधावी विद्यार्थियों (मैट्रिक-इंटर) को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के कुलदेवता प्रभु श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया. मौके पर अतिथियों ने समाज के लोगों को एकजुटता के साथ शिक्षा और अन्य क्षेत्र में विकास के लिये सामुहिक रुप से प्रयास करने का आह्वान किया.
मौके पर उपस्थित बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान ने कहा कि समाज के विकास हेतु लोगों को उचित हक और अधिकार की मांग को लेकर एकजुट होने की जरूरत है. सरकार ने राज्य में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है. जिला में पिछड़ों को आरक्षण की मांग को लेकर समाज के लोगों को एकजुटता से सरकार के सामने मांग उठाना होगा. कार्यक्रम में कीर्तन मंडली द्वारा हरि संकीर्तन के साथ-साथ बच्चों के द्वारा नृत्य-संगीत की प्रस्तुति दी गई. मौके पर समाज के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.