आदित्यपुर। युवा जनशक्ति मोर्चा के युवा कार्यकर्ताओं ने मोतीनगर शिवमंदिर आदित्यपुर में सहायता शिविर लगाकर छठव्रतियों की सेवा की. मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा ने व्रतियों के लिए छठ घाट पर चेंजिंग रूम, मेडिकल सुविधा, दूध, गंगाजल, चाय, खीर आदि की व्यवस्था की वहीं व्रतियों को धोती साड़ी भी बांटा.
सेवा कार्य में ये लोग हुए शामिल
उनके साथ एससी-एसटी सेल की जिला अध्यक्ष सुकरमनी सरदार, प्रमंडलीय अध्यक्ष मुकुल महतो, विधि सलाहकार दीपक महथा, महामंत्री उषा त्रिवेदी, उपाध्यक्ष पंकज सरदार, कार्तिक झा, मुनमुन, सचिन, जय सिंह, मणिकांत सिंह, कोल्हान प्रभारी पवन श्रीवास्तव, पप्पू, सचिन, सुजीत रॉय, शुभम, राहुल शर्मा, विजय शर्मा, विशाल, रणधीर, अमरजीत, विश्वजीत, हर्षवर्धन, अमर शर्मा, करण, सुन्दर साह, विनीत, सोनू आदि ने सहयोग किया.