बेरमो। बेरमो अनुमंडल के महुआटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराबेड़ा गांव में एक युवक का शव पेड़ से झूलता हुआ मिला. युवक की पहचान सिमराबेड़ा गांव के महतो टोला निवासी जितेंद्र हांसदा (36 वर्ष) के रूप में हुई है. रविवार सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए गये तो देखा कि जितेंद्र हांसदा का शव पेड़ पर फंदे से झूल रहा है. इस खबर के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजन और साथ में महुआटांड़ पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी यमुना प्रसाद गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतारा. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से की पूछताछ
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जितेंद्र हांसदा शनिवार की रात करीब दस बजे घर से निकला था. जब घरवाले सो गये थे. जितेंद्र हांसदा ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या की है. इसका पता अबतक नहीं चल पाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जितेंद्र हांसदा की पत्नी मंजू देवी, पिता चेतलाल मांझी और अन्य ग्रामीणों से पूछताछ की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि जितेंद्र हांसदा ने आत्महत्या की है या मामला कुछ और है. फिलहाल मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.