गढ़वा। गढ़वा थाना क्षेत्र के बेलचांपा निवासी समाजसेवी सह ज्ञान निकेतन स्कूल के संचालक बाबूलाल सिंह को अपराधियों ने पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र में गोली मार दी. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों ने ख़तरा से बाहर बताया है. बाबूलाल सिंह को हाथ में गोली लगी है. गढ़वा एसपी ने कहा कि यह घटना गढ़वा जिले में नहीं, पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र में हुई है. घायल व्यक्ति गढ़वा का रहने वाला है. गढ़वा और पलामू में अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम देते जा रहे हैं. पिछले 1 महीने के रिकॉर्ड को देखें तो गढ़वा में दो लोगों की हत्या कर दी गई. स्थानीय लोग पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल भी उठाना शुरू कर दिया है.
अपराधियों ने स्कूल संचालक बाबूलाल को मारी गोली
