साहिबगंज। कुख्यात अपराधी कृष्णा मंडल की हत्या के नामजद आरोपी महेंद्र साह की पीटकर हत्या कर दी गई. यह घटना जिले के जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के चानन गांव में हुई है. जहां महेंद्र साह को रविवार की सुबह कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटा. सूचना मिलने पर पुलिस चानन गांव पहुंची. महेंद्र साह को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चानन गांव में तनाव का माहौल है. कृष्णा मंडल के परिवार के सभी पुरुष सदस्य गांव छोड़कर भाग गये हैं. गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बीते 28 अक्टूबर की शाम चानन गांव में ही कृष्णा मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उसके पिता मंगरू मंडल के बयान पर जिरवाबाड़ी ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में राजमहल थाना क्षेत्र के डेरगामा निवासी सुबेश मंडल, बड़ा जिरवाबाड़ी के महेंद्र साह व उनके तीन बेटों सुभाष साह, विपिन साह व जग्गा साह, दीपक साह, अतुल मंडल तथा मदनशाही निवासी दिलजुदा अंसारी व पप्पू अंसारी को आरोपी बनाया गया था. कृष्णा मंडल गिरोह के सदस्यों ने मौका मिलते ही रविवार की सुबह महेंद्र साह की बुरी तरह पिटाई कर दी.