रामगढ़। बरकाकाना ओपी क्षेत्र के नयानगर बरकाकाना में सीवरेज में गिरने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, रामगढ़ निवासी संदीप राम का पुत्र आरब अपनी मां के साथ नयानगर बरकाकाना स्थित अपने नाना रतन राम के घर आया हुआ था. बताया गया कि आरब सुबह छठ घाट से लौटा. प्रसाद खाने के बाद वह घर के पीछे मैदान में खेलने चला गया. बहुत देर तक बच्चा घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया.
सीवरेज के चैंबर में गिरा मिला बच्चा आरब
चारों ओर खोजने के क्रम में बच्चा आरब सीवरेज के चैंबर में गिरा मिला. परिजनों और स्थानीय लोगो की मदद से बच्चे को निकाल कर सीसीएल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर बरकाकाना ओपी प्रभारी विनय कुमार दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस जांच पड़ताल मेंजुट गयी है.