माओवादियों के नापाक मनसूबे पर पुलिस ने फेरा पानी , किया बंकर ध्वस्त, हथियारों का जखीरा बरामद

लातेहार। झारखंड के लातेहार जिला में पुलिस को माओवादियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है.लातेहार के बूढ़ा पहाड़ में सुरक्षा बलों ने माओवादी बंकर को ध्वस्त किया है. साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की हैं. लातेहार पुलिस अधीक्षक को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसी आधार पर छापेमारी की गई. सोमवार की सुबह को लातेहार पुलिस ने स्पेशल ड्राइव चलाकर बूढ़ा पहाड़ के माओवादियों द्वारा छुपकर रखे गए हथियारों के जखीरे को अपने कब्जे में लिया. पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बूढ़ा पहाड़ के आस-पास के इलाका में माओवादी भ्रमणशील होने की योजना बना रहे हैं. बताया कि माओवादियों का मकसद पुलिस कैम्प पर तबाही मचाने का था. कहा कि बंकरों में छिपाकर रखे गए आत्याधुनिक हथियारों, गोला बारूद और आईडी बम से बुढा पहाड़ के तिसिया, नावाटोली,एवं झालुडेड़ा पुलिस कैम्प में तैनात सुरक्षा बलों के खिलाफ करना था.

गौरतलब है कि बूढ़ा पहाड़ में पिछले डेढ़ माह से सफलता पूर्वक चलाए गए अभियान के बाद इस इलाके में सक्रीय सभी भाकपा माओवादी अपने तीन दसक के गढ़ को छोड़कर फरार होने को विवश हो गए थे. स्पेशल ऑपरेशन लातेहार जिला बल, कोबरा 203, एजी 8, बीडीडीएस 12, सीआरपीएफ 218 के द्वारा लातेहार जिला बल बारेसाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ा पहाड़, चट्टान पानी एवं जोक पानी पहाड़ क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाकर भाकपा माओवादी को खदेड़ा गया. भाकपा माओवादियों के द्वारा छुपाकर रखे गए इन स्थानों से आईडी प्रेसर, आईडी हैंड ग्रेंड व गोला बारूद रखा गया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि भाकपा माओवादी का सेफ जोन माने जाने वाले जगहों पर केन बम लगाकर सुरक्षा बलों को टारगेट करने को लेकर लगाया था. लेकिन पुलिस ने अदम्य साहस एवं सुझ-बूझ दिखाते हुए न केवल पूरे एरिया को सेफ किया बल्कि सुरक्षित रूप से माओवादियों के बंकरों तक पहुंचे और रखे सभी अत्याधुनिक हथियारों एवं एवं गोला बारूद को जब्त किया.

इस संयुक्त अभियान की सफलता से झारखण्ड पुलिस, कोबरा एवं सीआरपीएफ जवानों का मनोबल भी बढ़ा है. जब्त किए गए आईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है जबकि बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में पुलिस के द्वारा अभियान अभी भी जारी है.

बरामद हथियार व गोला-बारूद का विवरण

303 एलएमजी रायफल -01 व 04 मैग्जीन के साथ, रायफल – 01 एवं 01 मैग्जीन के साथ. 5,56 एमएम इन्सास रायफल- 01 पीस एवं 02 मैग्जीन के साथ. 09 कारबाईन – 01 पीस एवं 02 मैग्जीन के साथ, 303 रायफल -07 पीस व 11 मैग्जीन के साथ, 315 रायफल – 09 पीस, 303 का गोली – 474 पीस, 315 का गोली 402 पीस, देशी ग्रिनैट – 41 पीस (अनप्राईम), आईईडी बम- 213 पीस (घटना स्थल पर विनिष्ट करण कर दिया गया है), देशी यूभीजीएल 01 पीस, 303 का बोल्ट – 05 पीस, एसएलआर रायफल का पिस्टन रड- 02 पीस, 22 का गोली – 75 पीस, दुरबीन – 01 पीस, जीपीएस – 03 पीस, वाकी टाकी (मोटोरोला) – 01 पीस, एल्युमिनियम नाईट्रेट – 02 डब्बा, आमर्स स्प्रीग- 20 पीस, कोडेक्स वायर- 100 मीटर लगभग, इलेक्ट्रिक वायर- 100 मीटर लगभग, लाल बैनर – 01 पीस, काला वर्दी – 02 सेट, पौच – 06 पीस, सिलिग- 03 पीस, वर्मा रड- 06 पीस बरामद किया गया है.

अभियान में ये थे शामिल

डीसी कोबरा 203 टीम 14 के जितेन्द्र कुमार, एसी कोबरा 203 टीम 13 के हेमत कुमार जसोदिया, ए/218 सीआरपीएफ बटालियन नवाटोली के एसी आजाद अहमद हाजाम, बारेसाढ़ के नवाटोली के पुअनि मनोज मुर्मू, बारेसाढ़ के नवाटोली के पुअनि कैलाश बाड़ा, एजी 08 ऑफ झारखंड जगुआर के पुअनि आनंद कुमार शामिल थे.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *