रांची। रांची गौशाला न्यास का 118वां वार्षिक एक दिवसीय श्रीकृष्ण गोपाष्टमी महोत्सव 1 नवंबर को रांची गोशाला प्रांगण में मनाया जायेगा. इस अवसर पर रांची गौशाला के अध्यक्ष पुनीत कुमार पोद्दार ने बताया कि गोपाष्टमी महोत्सव पर मंगलवार (1 नवंबर 2022) को प्रातः 7:30 बजे श्री गणेश पूजन के साथ श्री गोपाष्टमी महोत्सव प्रारंभ हो जाएगा. गो दर्शन प्रातः 8:00 बजे से तथा प्रातः 8:30 बजे से तुलादान के माध्यम से गो आहार दान में भक्त दे सकते हैं. इस अवसर पर प्रातः 9:00 बजे हरमू रोड स्थित गोशाला प्रांगण से एक विशाल शोभायात्रा नगर भ्रमण को निकलेगी. विशाल शोभायात्रा में श्रृंगार युक्त गाय, नंदी ,बछड़े, मौजूद रहेंगे. संग में सजीव एवं निर्जीव झांकी, ताशा पार्टी ,बैंड बाजे के संग स्कूल के बच्चे धर्मध्वज पताकाओं के संग शामिल रहेंगे. एक वाहन पर भजन गायकों के द्वारा भजनों की गंगा प्रवाह की जानी है. गौ माता आपके द्वार के तहत चुटिया, कचहरी, कांके रोड, रातू रोड, सर्कुलर रोड ,हरमू, बकरी बाजार, सेवा सदन और बरियातू सहित 10 जगहों पर रांची गोशाला की ओर से प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक गाय पूजन के लिए रखी जायेगी. दोपहर 2:00 बजे से गोशाला परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के आयोजन होंगे. सायं 6:00 बजे से वृंदावन से पधारे कलाकारों के द्वारा कृष्ण रासलीला पर कई झांकियों के संग आयोजित प्रस्तुति रखी गई है जो रात्रि 9:00 बजे तक चलेगी.
महोत्सव में शामिल होने की अपील
गोशाला समिति के अध्यक्ष पुनीत पोद्दार, मंत्री प्रदीप राजगढिया, महोत्सव संयोजक सज्जन सर्राफ, सह सचिव प्रमोद सारस्वत ने रांची के सभी गो प्रेमियों से शोभायात्रा सहित सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है.
शोभा यात्रा का उद्घाटन सांसद, विधायक, महापौर के द्वारा होगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी संख्या में गौशाला कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य लगे हुए हैं.