जमशेदपुर। जमशेदपुर में एक ओर जहां छठ पूजा के शुभ अवसर पर श्रद्धालु उदयमान सूरज को अर्घ्य देने घाटों पर गए हुए थे वहीं दूसरी ओर चोरों द्वारा बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. सिदगोड़ा में पुलिस कर्मी उपेंद्र सिंह के घर चोरों ने नकद समेत 10.60 लाख के गहने चोरी किए थे. इधर, चोरों ने मानगो और जेम्को में भी चोरी कर ली. मानगो पारडीह केला बागान के रहने वाले धुरंधर शर्मा जवाहर नगर रोड नंबर 15 में अपने बड़े भाई धीरेंद्र शर्मा के घर सपरिवार छठ मनाने गए थे. धुरंधर शर्मा जब पूजा मानकर वापस लौटे तो घर की स्थिति देखकर उनके होश उड़ गए एवं उनकी पत्नी बेहोश हो गई. घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. चोरों ने पूरी रात उनके घर को खंगाल कर समान लेकर चले गए. घर में पड़े दो गोदरेज की अलमीरा को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर उसके अंदर रखे हुए लगभग पांच लाख के सोने के जेवरात चोर लेकर चले गए. पलंग के अंदर रखें कीमती बर्तन के साथ-साथ नगद पचास हजार रुपए भी चोरी कर लिए गए. चोरों ने सारा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया. बच्चों के कपड़े तक भी चोरी कर लिए गए हैं. पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दिया. सूचना मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह धुरंधर शर्मा के घर पहुंच कर स्थानीय थाने में मामले की जानकारी दी. केला बागान के नाले के बगल में मकान रहने के कारण मामला कपाली थाना में दर्ज कराया गया. धुरंधर शर्मा ने बताया कि लगभग 6 लाख की चोरी हुई है.
जेम्को कर्मी के भी बंद घर में चोरी
इधर, चोरों ने टेल्को थाना क्षेत्र निवासी जेम्को कंपनी में कार्यरत अमरेंद्र कुमार तिवारी के जेम्को न्यू L4–12 क्वार्टर में भी चोरी कर ली. अमरेंद्र अपने परिवार के साथ छठ मनाने के लिए रविवार को बारीडीह स्थित अपने ससुराल गए थे. सुबह जब वे वापस घर लौटे तो देखा कि घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है और घर में चोरी हो गई है. चोर पीछे के दरवाजा का ताला काटकर घर में घुसे और नकद समेत लाखो के गहनों की चोरी कर ली.