रांची। लातेहार के हेरहंज प्रखंड में मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आ रही है. शिकायतों के बाद ग्रामीण विकास विभाग ने जांच का आदेश दिया है. मनरेगा योजना में नाबालिग से भी काम लिया गया है और राशि की फर्जी निकासी भी की गयी है. कई योजनाओं में यह देखा गया है कि काम कहीं और हुआ है और पैसा किसी ओर खाते में आया है. पूरे मामले पर लातेहार जिला में जांच करायी गयी है वहां के बीपीओ पर आय से अधिक संपत्ति का भी मामला सामने आया है. करोड़ों हेराफेरी की गयी है. ऐसे में विभाग से कार्रवाई की अनुशंसा भी की गयी है. अब ग्रामीण विकास विभाग इस मामले अग्रतर जांच कर कार्रवाई करेगा. सारे गड़बड़ियो की विस्तृत जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
मनरेगा-नाबालिग से कराया काम, फर्जी तरीके से निकासी, कई फसेंगे
