मंत्री आलमगीर के समक्ष कई आजसू कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल

साहिबगंज। सोमवर को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आवास में युवा नेता शकील अहमद के नेतृत्व में पाकुड़ विधानसभा के विशनपुर पंचायत के कई लोग आजसू को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों में आजसू पार्टी पंचायत उपाध्यक्ष अमर कुमार यादव, विशनपुर पंचायत के कोषा अध्यक्ष हैदरअली भी शामिल हैं. मंत्री आलमगीर ने सभी लोगों को बारी बारी से माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. सभी का आभार व्यक्त किया, अभिवादन करते हुए कहा कि संगठन एक परिवार होता है जिसमें हम सब एक दूसरे के सुख दुःख में सहयोग करते हैं.

उन्होंने कहा कि हम सभी कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ देश हित में काम करेंगे. मौके पर प्रदेश सचिव तनवीर आलम ने लोगों संबोधित करते हुए कहा कि एक बेहतर विचारधारा के साथ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनका सेवा करना ही पार्टी की पहली प्रथमिकता है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरहरवा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास, जिला मीडिया प्रभारी नाबिद अंजुम, मिजनुर रहमान, एहसान अली, महफूज आलम, परवेज़ आलम सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *