तीन सड़कों सहित मांडर प्रखंड की दस रोड का डीपीआर होगा तैयार,1.28 करोड़ की स्वीकृति

रांची। मांडर प्रखंड के तीन महत्वपूर्ण सड़कों सहित दस सड़कों का डीपीआर तैयार करने का आदेश पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों को दिया गया है. इनमें इटकी रोड में बाजरा स्कूल से बाजरा बस्ती रोड का भी चौड़ीकरण-मजबूतीकरण किया जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने रांची से जुड़े प्रखंडों सहित अन्य जिलों के महत्वपूर्ण मेजर डिस्ट्रीक्ट सड़कों को चिंहित्त कर निर्माण का प्रस्ताव भी मांगा है. पथ सचिव ने सारी सड़कों के डीपीआर तैयार करने के लिए 1.28 करोड़ की राशि आवंटित भी कर दी है. इस राशि से कंसलटेंट चयन कर योजनाओं का विस्तृत प्रतिवेदन रिपोर्ट तैयार किया जायेगा. इसके बाद सड़कों की तकनीकी स्वीकृति फिर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जायेगी.

मांडर प्रखंड के मुड़मा चौक से सुरसा मसमानो,बसकी होते हुए टोटाम्बी चौक पथ के लिए चौड़ीकरण एवं मजूबूतीकरण के लिए डीपीआर.

मांडर प्रखंड के बसकी से पाली पंडरा मुख्य पथ तक पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए डीपीआर. मांडर प्रखंड के बाजरा स्कूल के बाजरा बस्ती तक पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण.

मांडर प्रखंड के बसकी से पाली पंडरा मुख्य पथ तक पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए डीपीआर.

बाघराई साई भाया राजड़-कांकी-सरगछिया होते हुए विक्रमपुर तक पथ का डीपीआर.

मांडर प्रखंड के बाजरा स्कूल के बाजरा बस्ती तक पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण.

करमटोली से ओरमांझी रोड वाया बोड़ेया रोड लगभग 22 किमी.

लापुंग प्रखंड के ग्राम जरिया में मार्टिन केरकेट्टा के घर से लोहागाड़ा नदी तक पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कुटियातू रोड,9.4 किमी लंबा.

कृष्णा-गितिलता-सुपासाई-जोजोकुडमा-गोइलकेरा-रोलाडीह-पेटेढीपा पथ का डीपीआर.

बाघराई साई भाया राजड़-कांकी-सरगछिया होते हुए विक्रमपुर तक पथ का डीपीआर.

लोकासी मेन रोड से रेगराहातू वाया टोन्टो रोड चाइबासा। 29.650 किमी.

करमटोली से ओरमांझी रोड वाया बोड़ेया रोड लगभग 22 किमी.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कुटियातू रोड,9.4 किमी लंबा.

लोकासी मेन रोड से रेगराहातू वाया टोन्टो रोड चाइबासा. 29.650 किमी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *