नोवामुंडी। नोवामुंडी रेलवे क्रॉसिंग के निकट रेलवे की जमीन पर अतिक्रमित कर बसे आजाद बस्ती और टाटरा हाटिंग के लोगों के लिये बुरी खबर है. क्रॉसिंग के किनारे गार्डवाल व ड्रेन का निर्माण रेलवे के आईओडब्ल्यू विभाग द्वारा किया जाएगा. इसकी प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई. इसके लिये लेबल क्रॉसिंग गेट के निकट सोमवार देर रात पोकलेन मशीन भी लाकर खड़ी कर दी गई. डांगोवापोसी आईओडब्ल्यू विभाग के अधिकारी रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बसे लोगों को अपने-अपने मकानों को स्वेच्छा से खाली करने का मौखिक आदेश देकर लौट गये. स्वेच्छा से जगह खाली नहीं करने पर अतिक्रमण के जद में आए मकानों पर बलपूर्वक बुलडोजर चलाकर तोड़ने की चेतावनी दी है. विभागीय अधिकारियों की बातें सुनने के बाद रेलवे लाइन किनारे बसे कुछ लोगों ने स्वेच्छा जगह खाली करना शुरू भी कर दिया. जबकि कुछ यहां से हटने को तैयार नहीं हैं.
आजाद बस्ती और टाटरा हाटिंग में रेलवे चलाएगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
