जगन्नाथपुर। किसान विकास समिति की बैठक मंगलवार को साननंदा मौजा के बुकासाई स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर स्थित बिरसा क्लब भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष मंजीत कोड़ा ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 नवंबर को बिरसा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इसमें खेलकूद प्रतियोगिता के अलावे समाज से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. खेलकूद प्रतियोगिता 14 नवंबर से आरंभ होगी. इसका समापन 15 नवंबर को किया जाएगा. इसके मुख्य अतिथि के रुप में जगन्नाथपुर विधानसभा के विधायक सोनाराम सिंकु और विशिष्ट अतिथि प्रशासनिक पदाधिकारी व समाजसेवी होंगे.
बुकासाई में मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस
कमेटी के उपाध्यक्ष मंजीत कोड़ा ने बताया कि साननंदा गांव के बुकासाई (सेरेंगगुटु) में आयोजित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं झारखंड राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम इस वर्ष मनाया जाएगा. गांव के सभी बुद्धिजीवी, सम्मानित व्यक्ति, ग्रामीण और समाजसेवी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें. ज्ञात है कि प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया किया जायेगा.
इस वर्ष की कार्यक्रम विवरणी
- भगवान बिरसा मुंडा की पूजा-अर्चना व झारखंड राज्य स्थापना दिवस मनाना.
- झारखंड आंदोलनकरियों को सम्मानित करना.
- मैट्रिक में 1st क्लास आने वाले गांव के छात्र-छात्राओं सम्मानित करना.
- जनजातीय खेल प्रतियोगिता.
- निरन्तर कृषि से जुड़े किसानों को सम्मानित करना.
- स्कूल एवं कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता.
- गांव की महिलाओं के लिए प्रतियोगिता.
- हो ऑर्केस्ट्रा आयोजित कर हो इंडस्ट्री जगत को बढ़ावा देना एवं अन्य कई सारे कार्यक्रम.
ये हैं समिति के पदाधिकारी व सदस्य
समिति में संरक्षक – सुभाष लागुरी(पूर्व सैनिक), सलाहकार- कानुराम लागुरी (मुंडा) जयकिशन बोबोंगा, मनोज बोबोंगा, रमन लागुरी, मथुरा लागुरी, भोलानाथ लागुरी,अजीत गागराई, अध्यक्ष- रंजीत गागराई, उपाध्यक्ष- मंजीत कोड़ा एवं कोषाध्यक्ष रामेश्वर देवगम बनाए गए हैं. बैठक में विनीत लागुरी, जालिम लागुरी, रंजीत कोड़ा,संजीत गौड़, शिवचरण लागुरी, नाजीर गागराई, अजय देवगम, सेलाय सिंकु आदि उपस्थित थे.