चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड के लोहामालिया गांव निवासी 22 वर्षीय बलिया बास्के नामक युवक ने अपना प्राइवेट पार्ट धारदार हथियार से काट लिया. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. मंगलवार की सुबह इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया.
चिकित्सकों के मुताबिक युवक का प्राइवेट पार्ट 25 प्रतिशत कट गया है. युवक के साथ आए उसके बहनोई ने बताया कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. अजीब-अजीब हरकतें करता रहता है. उन्होंने आशंका जताई कि दिमागी हालत ठीक नहीं होने के कारण ही बलिया बास्के ने अपना प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश की.