धनबाद। पुटकी देव औरंगाबाद में छठ ड्यूटी पर तैनात एसएसबी जवान शंकर दास (28) की मौत 30 अक्टूबर को हर्ट अटैक से हो गई. जवान धनबाद जिले के गोपीनाथडीह का निवासी था. वह दुर्गापूजा में गांव आए थे. पूजा के बाद सीतामढ़ी 20 बटालियन कैम्प लौट गए थे. उन्हें छठ पूजा के लिए देव औरंगबाद में तैनात किया गया था. जवानों की टीम मध्य विद्यालय देव् में ठहरी थी. सुबह का नाश्ता कर जवान आराम कर रहा था. तभी 30 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे उन्हें अटैक आया. आनन फानन में जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. औरंगाबाद जिला पुलिस व एसएसबी के जवान शव लेकर सोमवार 31 अक्टूबर को देर रात पैतृक गांव पहुंचे. जवान की असामयिक मौत से पूरा गांव गमगीन है.
छठ ड्यूटी पर तैनात जवान की हर्ट अटैक से मौत
