रांची। ग्रामीण कार्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी कार्यपालक अभियंता को अपने प्रमंडल के अंतर्गत वैसे सभी पथों की सूची तैयार करने को कहा है, जरूरत है. इस सूची को तैयार करने में इस बात का भी ध्यान रखने को कहा है कि कोई भी पर्यटन स्थल,महाविद्यालय,विद्यालय, छात्रावास,स्वास्थ्य केंद्र,स्वास्थ्य उपकेंद्र,रेलवे स्टेशन,पंचायत कार्यालय,बाजार-हाट तक पथ की उपलब्धता सुनिश्चित हो. यानि इन महत्वपूर्ण स्थलों को जोड़ने वाली सड़कें बनाने के लिए प्रस्ताव देने को कहा गया है. सचिव ने सभी इंजीनियरों को कहा है कि वे इस आशय का भी आकलन करेंगे कि अत्यधिक ट्रैफिक एवं लंबाई के कारण किन पथों को पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित किए जाने की आवश्यकता है. ऐसे में इस संदर्भ में पूर्व के निर्धारित प्रक्रियाओं को अनुपालन करते हुए अनुशंसा चीफ इंजीनियर,ग्रामीण कार्य विभाग को भेजेंगे. मुख्य अभियंता को इसकी समीक्षा कर विभाग को देने को कहा गया है. सचिव ने स्पष्ट कहा है कि डीपीआर बनाते समय आइआरसी-72 अथवा अधिक ट्रैफिक वाले मामलों में आइआरसी-36 में दिए गये निर्देशों का अनुपालन किया जाये.
ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैफिक को देखकर सड़क निर्माण का प्रस्ताव भेजें: सचिव
