धनबाद। धनबाद राशन कार्ड धारी हृदय की बीमारी से ग्रस्त मरीजों का इलाज का नि:शुल्क किया जाएगा. इलाज प्रशांत मेडिकल सर्विस एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा साईं हृदय अस्पताल, अहमदाबाद और सत्य साईं हृदय अस्पताल राजकोट में होगा. अहमदाबाद स्थित साईं हृदय अस्पताल में तीन माह से 18 वर्ष के बच्चों और राजकोट में 18 से 65 वर्ष तक के लोगों का इलाज होगा. मरीजों की स्कैनिंग धनबाद जिले में कराई जाएगी.
इसके लिए सिविल सर्जन कार्यालय और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो और तीन नवंबर को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 4 नवंबर को रांची के रिम्स में धनबाद जिले के हृदय रोगियों की स्कैनिंग होगी. जांच के बाद वापस जिला मुख्यालय लाया जाएगा. रोगियों को पीएमएसएफ द्वारा चिन्हित अस्पताल राजकोट या अहमदाबाद में निर्धारित समय पर रेफर किया जाएगा.