रांची। त्योहारी सीजन बीतने के साथ ही महंगाई से राहत वाली खबर है. एलपीजी व्यावसायिक सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की गई है. हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई राहत नहीं है. मगर, व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत में कटौती से उम्मीद की जा सकती है कि अगले माह घरेलू सिलेंडर की कीमत में भी राहत मिल सकती है. फिलहाल एक नवंबर से व्यावसायिक सिलेंडर 115 रुपये सस्ता हुआ है.
मालूम हो कि भारत में गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं. इससे पहले एक अक्टूबर को व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की कटौती हुई है. घरेलू सिलेंडर की कीमत करीब छह माह से स्थिर है, लेकिन व्यावसायिक में लगातार कटौती हो रही है.
एक नवंबर से राजधानी दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 115.5 रुपये कम हो गई है. वहीं, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये और चेन्नई में 116.5 रुपये की कटौती की गई है. अब दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर अब 1859.5 रुपये की जगह 1744 रुपये में मिलेगा. इसी तरह मुंबई में 19 किलो का सिलेंडर 1844 रुपये की जगह अब 1696 रुपये में लिया जा सकेगा. इसी तर्ज पर देश के अन्य हिस्सों में भी करीब 115 रुपये की राहत मिली है.