रांची। पद्म भूषण डाक्टर जेजे ईरानी (86 वर्ष) का सोमवार की रात निधन हो गया. वे झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के पूर्व अध्यक्ष (1983-87, पूर्व में बीसीए) थे. वर्तमान में जेएससीए के संरक्षक के तौर पर योगदान दे रहे थे. वे टाटा स्टील के पूर्व एमडी भी रह चुके थे. पिछले दिनों लगी चोट और लंबी बीमारी के बीच वे मुंबई में ईलाजरत थे. उनके निधन पर टाटा परिवार, क्रिकेट प्रेमियों से लेकर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के लोगों ने गहरा शोक जाहिर किया है. पिछले चार माह में जेएससीए के लिए यह तीसरी बड़ी क्षति है. पूर्व सचिव बुल्लू दा, पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के बाद जेजे ईरानी का खोना जेएससीए के लिए बड़ा नुकसान है.
सबा करीम, आदिल हुसैन को मिला था मौका
जेएससीए में अपने कार्यकाल के दौरान जेजे ईरानी ने कई खिलाड़ियों को उभरने का मौका दिया था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम, अनवर मुस्तफा, आदिल हुसैन समेत कई युवा खिलाड़ियों ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के जरिये अपनी पहचान बनाई थी.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जताया शोक
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने शोक संदेश में कहा है कि टाटा स्टील के पूर्व एमडी और “स्टील मैन ऑफ इंडिया” के नाम से प्रसिद्ध डॉ जे जे ईरानी जी के निधन का समाचार दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें.