रांची। नगड़ी थाना क्षेत्र में व्यवसायी और जमीन कारोबारी के बीच दहशत फैलाने पहुंचे एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधी की निशानदेही पर नगड़ी थाना पुलिस ने तापस गांव में तीन बम बरामद किया है. बम से दहशत फैलाने की साजिश को पुलिस ने नाकाम करते हुए तीनों जिंदा बम को डिफ्यूज कर दिया है. हालांकि मौके से तीन अपराधी फरार हो गए. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी इलाके में जमीन कारोबारी और व्यवसायी के बीच दहशत फैलाने की फिराक में था. गुप्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया उसकी निशानदेही पर तीन बम बरामद किए गए से डिफ्यूज कर दिया गया. पुलिस अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है, वही गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
जमीन कारोबारी और व्यवसायियों में दहशत फैलाने पहुंचा अपराधी, गिरफ्तार
