संघ की मांग-अनुबंध कर्मियों को 3000 रुपए मासिक सुखाड़ राहत सहायता मिले

रांची। झारखंड राज अनुबंध कर्मचारी संघ के संयुक्त सचिव सुशील कुमार पांडे और सदस्य मनु महेश सोरेन ने सुखाड़ राहत के लिए न्यूनतम 20000 मासिक से कम मानदेय भोगी अनुबंध कर्मियों पत्रकारों को अतिरिक्त ₹3000 मासिक सुखाड़ राहत सहायता उपलब्ध कराने की मांग राज्य सरकार से की है. संघ के सदस्यों ने कहा कि झारखंड के 22 जिलों के 226 प्रखंड भयंकर सुखाड़ की चपेट में हैं. फसल की बुआई नहीं होने कारण इस वर्ष खाद्यान्न की कीमतों में काफी उछाल होगी, जिसे खरीद कर खाने में अल्प मानदेय भोगी संविदाकर्मियों/अनुबंध कर्मचारियों /पत्रकार बन्धु को काफी परेशानी होगी.

अतः झारखंड के वैसे सभी पत्रकार बन्धु/अनुबंध झारखंड राज्य अनुबंध कर्मचारी महासंघ के संयुक्त सचिव सुशील कुमार कर्मचारियों-सहायक अध्यापकों, मनरेगाकर्मी, बाल संरक्षण कर्मी ,nrhm nhm , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित सभी संविदाकर्मियों जिनकी आमदनी मासिक 20हजार रु मासिक से कम है ,उनको सुखाड़ अवधि तक राहत देने के लिए 3000/रु मासिक की दर से अतिरिक्त सुखाड़ राहत राशि उपलब्ध कराने की उचित पहल हो.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *