गिरिडीह। गिरिडीह के पचम्बा गोपाल गोशाला मेला का शुभारंभ मंगलवार को होगा. कृषि मंत्री के साथ सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के साथ सदर विधायक सोनू और डीसी नमन प्रियेश लकड़ा सात दिवसीय मेले की विधिवत शुरुआत करेंगे. सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. प्रशासन ने मौत का कुंआ जेसे जोखिम वाले खेलों पर पाबंदी की घोषणा की है. यह 125वां मेला है.
मंगलवार सुबह गोशाला परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान प्रभात फेरी में संजय डंगाईच, प्रमोद अग्रवाल, दिनेश खेतान, प्रदीप अग्रवाल, मुकेश साहू समेत काफी संख्या में गोभक्त शामिल हुए. प्रभात फेरी गोवंश के साथ निकली. भक्तों की भीड़ भगवान कृष्ण के निशान भी थामे हुए चल रहे थे. गोशाला से निकल कर प्रभात फेरी इस दौरान पूरे पचम्बा इलाके का भ्रमण किया. भ्रमण के क्रम में गोमाता के जयकारे भी खूब लगे.