रांची। कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई है, लेकिन झारखंड में इक्का-दुक्का मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. टेस्टिंग की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 48 घंटे में मात्र 2000 सैंपल की टेस्टिंग की गई है. जबकि कुछ दिन पहले तक एक दिन में सैंपल की टेस्टिंग 5-8 हजार तक की थी. वहीं कोरोना मरीजों की बात करें तो राज्य में दो दिनों के अंदर 3 नए मरीज मिले हैं. जबकि 2 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं. फिलहाल रांची में कोरोना के 18 एक्टिव मरीज हैं. जबकि इस्ट सिंहभूम में 11 मरीज कोरोना के बचे हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में मरीजों की संख्या 5 से भी नीचे आ गई है.
13 जिलों में एक भी मरीज नहीं
अब राज्य में कोरोना के 52 एक्टिव मरीज है. ये मरीज राज्य के 9 जिलों में है. जबकि 13 जिलों में कोरोना के मरीज एक भी मरीज नहीं बचे हैं. रिकवरी रेट में नेशनल और स्टेट दोनों ही समान स्तर पर है. नेशनल में रिकवरी रेट जहां 98.78 परसेंट है, वहीं स्टेट में भी 98.78 परसेंट रिकार्ड किया गया है.