चंदवा। अलौदिया पंचायत के चांदनी चौक के नजदीक रहने वाला 19 साल के संदीप कुमार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. ये घटना मंगलवार सुबह की है. मृतक संदीप की मां मोनिका देवी ने बताया कि मेरा बेटा संदीप कुमार फोटोकॉपी दुकान चलाता था. वह अपने दुकान में रखे लैपटॉप को गांव के ही एक युवक के पास गिरवी रखा था. साथ ही बाजार में पैसों का बहुत लेन-देन था. इसी लेनदेन में कुछ कहासुनी भी हुई थी. वह कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था.
घर में ही रस्सी के सहारे की खुदकुशी
संदीप कुमार मंगलवार के सुबह लगभग आठ बजे वह अपने घर पर ही रस्सी के सहारे फंदे पर कब झूल गया. परिजनों का कहना है कि हम लोग देख नही पाये. घटना की सूचना पर चंदवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना से परिजन सकते में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.