चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर थाना अंतर्गत बाईपी पंचायत के एक गांव में तीन बच्चे की मां के साथ बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी गांव का ही एक 28 वर्षीय युवक है. मामले को लेकर लेकर पीड़ित विवाहित महिला ने चक्रधरपुर थाना में शिकायत की है. मामला दर्ज कर मंगलवार को उसकी मेडिकल जांच कराने के लिए पीड़िता को चाईबासा सदर अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित महिला ने बताया कि गांव का लादु मेलगांडी उर्फ बाबुराम द्वारा पिछले कई दिनों से छेड़छाड़ किया करता था. 22 अक्टूबर को उसके घर में जब कोई नहीं था, तब दिन के समय वह घर में घूस गया तब वह घर में सोई थी जबकि पति रिश्तेदार के घर गए थे. तभी युवक ने मौके का फायदा उठाते हुए उसके साथ जबरदस्ती करते हुए उसके साथ यौन शोषण किया. किसी को बताने पर जान मारने की धमकी दी. जिससे महिला डर गई और चुप रह गई. अपने पति को भी घटना की जानकारी नहीं दी. लेकिन बलात्कारी युवक द्वारा उन्हें लगातार परेशान किया गया. दोबारा उसका यौन शोषण किया. जब उसकी शरारतें बढ़ने लगी तो पीड़ित महिला ने पति को बताया. पति के कहने पर वह आरोपी के उपर चक्रधरपुर थाना में शिकायत की है. पीड़िता ने बताया कि उसके पति मजदूरी काम करता है जबकि बलात्कारी युवक दो दिन पहले किसी युवती से शादी कर घर लाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस कार्रवाई करेगी.
तीन बच्चों की मां के साथ हुआ बलात्कार, थाने में मामला दर्ज
