बुजुर्ग महिला ने जहर खाकर दी जान

कोडरमा। जिले के जयनगर थाना अंतर्गत अंबाडीह मे एक बुजुर्ग महिला की जहर खाने से मौत हो गई. मृतका की पहचान बतसिया मसोमात (उम्र 70 वर्ष, पति स्व बंधु महतो, ग्राम अंबाडीह जयनगर) के रूप मे हुई है. मिली जानकारी के अनुसार घरेलू विवाद के बाद जहर खा लेने से अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद मंगलवार सुबह कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

सांप के डंसने से महिला की मौत

कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना स्थित जामु रविदास मुहल्ला निवासी 45 वर्षीया सुनीता देवी (पति गोपाल दास) का निधन ईलाज के दौरान हो गया. जानकारी के अनुसार मृतका सुनीता देवी 25 अक्टूबर कों जंगल मे लकड़ी लाने गई थी जहां रसल वाईपर प्रजाति के सांप ने डस लिया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल कोडरमा ले गए जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया. वहां 6 दिनों तक ईलाज चलने के बाद भी कोई सुधार न देखकर परिजन सोमवार को अपना घर जामु ले आये जहां उसका निधन हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि सांप का जहर पूरे शरीर मे फैल गया जिसके कारण महिला के दोनो किडनी ने काम करना बंद कर दिया. जानकारी मिलने पर स्थानीय मुखिया नीता देवी, समाजसेवी रविंद्र गुप्ता, जेएमएम नेता मो खलील, दिनेश राणा, बसंत पासवान, विवेक साव आदि उनके निवास स्थान पहुंचे और शोक व्यक्त करते हुए आर्थिक मदद भी किया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *