गिरिडीह। आस्था और श्रद्धा के महापर्व छठ पूजा के विधान लोग नेम निष्ठा के साथ करते है. तो दूसरी तरफ अस्लीलता की चाहत रखने वालो ने इस महापर्व को भी नही छोड़ा. बात हो रही है गिरिडीह के जमुआ के रेम्बा गांव में महापर्व छठ के मौके पर भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम का. वैसे गांव में इसके आयोजन का स्वरूप भी कुछ ऐसे ही दिया गया था. जहां बड़ी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भजन सुनने और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए जुटे थे. इतना ही नहीं कार्यक्रम शुरू होते ही भजन कलाकारों ने कुछ देर के लिए भजन भी पेश किया इसके कुछ देर बाद ही अश्लीलता फूहड़ता की सीमाएं तो टूटी ही, आयोजनकर्ता को इतना भी ध्यान नहीं रहा की पूरे देश में महापर्व छठ मनाया जा रहा है. आयोजन समिति द्वारा कोलकाता से मंगाई गई बार बालाओं ने ठुमके लगाए.
छठ पूजा पर भजन संध्या के नाम पर हुआ अश्लील डांस
